Friday, January 13, 2017

Home Remedies For High Blood Pressure In Hindi - उच्च रक्त चाप का उपचार | High BP Treatment



Home Remedies For High Blood Pressure In Hindi - उच्च रक्त चाप का उपचार | High Blood Pressure Treatment | Treatment of High Blood Pressure | ہائی بلڈ آرک علاج | How to reduce blood pressure

Please Subscribe, Share and like.
Facebook -

आयुर्वेद के अनुसार उक्त रक्तचाप का इलाज़ -

उच्च रक्तचाप की बीमारी ठीक करने के लिए घर मे उपलब्ध कुछ आयुर्वेदिक दबाईया है जो आप ले सकते है ।

दालचीनी (Cinnamon)
• उच्च रक्तचाप की बीमारी ठीक करने के लिए एक बहुत अच्छी दवा आप के घर में है दालचीनी, जो मसाले के रूप में उपयोग होता है ।
• दालचीनी को पत्थर में पिसकर पाउडर बनाकर, आधा चम्मच दालचीनी को, आधा चम्मच शहद के साथ रोज सुबह खाली पेट गरम पानी के साथ लीजिये, ये हाई रक्तचाप के लिए बहुत अच्छी दवा है ।

मेंथी (Fenugreek)
• एक ग्लास गरम पानी में आधा चम्मच मेंथी दाना लेकर उसे रात को भिगो दीजिये, पानी में रात भर भीगने दीजिये और सुबह उठ कर पानी को पी लीजिये और मेंथी दाने को चबा कर खा लीजिये ।
• ये बहुत जल्दी आपकी उच्च रक्तचाप (High Blood Presure) कम कर देगा, डेढ़ से दो महीने में एकदम स्वाभाविक कर देगा ।

अर्जुन की छाल (Arjuna bark)
• उच्च रक्तचाप के लिए एक तीसरी दवा है वो है अर्जुन की छाल । अर्जुन एक वृक्ष होता है उसकी छाल को धुप में सुखा कर पत्थर में पिस के इसका पाउडर बना लीजिये ।
• आधा चम्मच पाउडर को आधा गिलास गरम पानी में मिलाकर उबाल लें, और खूब उबालने के बाद इसको चाय की तरह पी लें ।
• ये उच्च रक्तचाप को ठीक करेगा, कोलेस्ट्रोल को ठीक करेगा, मोटापा कम करता है, हार्ट में आर्टरीज में अगर कोई ब्लोकेज है तो वो ब्लोकेज को भी निकाल देता है ये अर्जुन की छाल ।
• डॉक्टर अक्सर ये कहते है ना की दिल कमजोर है आपका, अगर दिल कमजोर है तो आप जरुर हर दिन अर्जुन की छाल लीजिये, दिल बहुत मजबूत हो जायेगा, आपका ESR ठीक होगा, बहुत अच्छी दवा है ये अर्जुन की छाल ।

लौकी का रस (Gourd Juice)
• एक ओर अच्छी दवा है हमारे घर में वो है लौकी का रस । सुबह एक कप लौकी का रस रोज पीना खाली पेट नाश्ता करने से एक घंटे पहले ।
• या इस लौकी की रस में पाँच धनिया पत्ता, पाँच पुदीना पत्ता, पाँच तुलसी पत्ता मिलाकर, तीन-चार काली मिर्च पिस के ये सब डाल के पीना । ये बहुत अच्छा है आपके रक्तचाप को ठीक कर देगा ।
• लौकी का रस ह्रदय को भी बहुत व्यवस्थित कर देता है, कोलेस्ट्रोल को ठीक रखेगा, डायबिटीज में भी काम आता है।

बेलपत्र के पत्ते
(Belptr Leaves)
• एक ओर दवा है बेलपत्र की पत्ते - ये उच्च रक्तचाप में बहुत काम आते है । पांच बेलपत्र के पत्ते लेकर पत्थर में पिस कर उसकी चटनी बनाइये, अब इस चटनी को एक ग्लास पानी में डाल कर खूब गरम कर लीजिये, इतना गरम करिए कि पानी आधा हो जाये, फिर उसको ठंडा करके पी लीजिये।
• ये सबसे जल्दी उच्च रक्तचाप को ठीक करता है और ये बेलपत्र आपके सुगर को भी सामान्य कर देगा । जिनको उच्च रक्तचाप और सुगर दोनों है, उनके लिए बेलपत्र सबसे अच्छी दवा है ।

देसी गाय का मूत्र (Cow Urine)
• ये गोमूत्र बहुत अद्भत है, ये हाई रक्तचाप को भी ठीक करता है और निम्न रक्तचाप को भी ठीक कर देता है - दोनों में काम आता है और यही गोमूत्र डायबिटीज को भी ठीक कर देता है । Arthritis (गठिया) को भी ठीक कर देता है ।
• अगर आप गोमूत्र लगातार पी रहे है तो दमा भी ठीक होता है, अस्थमा भी ठीक होता है ।
• इसमें दो सावधानियाँ ध्यान रखनी है कि गाय शुद्ध रूप से देशी हो और वो गर्भावस्था में ना हो ।




blood pressure , high blood pressure , hypertension, blood pressure chart , normal blood pressure ,high blood pressure symptoms ,blood pressure medication,symptoms of high blood pressure ,what causes high blood pressure ,natural remedies for high blood pressure ,high blood pressure diet ,home remedies for high blood pressure ,normal blood pressure range, hypertension symptoms ,signs of high blood pressure, high blood pressure treatment ,high blood pressure causes, उक्त रक्तचाप का इलाज़, उच्च रक्त चाप का घरेलू उपचार, हाई ब्लड प्रेशर

More at http://myhealthguide.website/

No comments:

Post a Comment