Friday, November 18, 2016

डायबीटिज से बचाव के प्राकृतिक उपचार | Avoiding diabetes natural remedies



ड़ायबीटिज एक बहुत हीं खतरनाक बीमारी है लेकिन अगर आप प्राकृतिक उपायों से इस पर नियंत्रण कर सके तो मधुमेह से आपको घबराने की जरुरत नहीं है। डायबीटिज को समझें और उसका उपचार करें। निम्न कुछ प्राकृतिक उपचार से आप ड़ायबीटिज पर नियंत्रण पा सकते हैं।

डायबिटीज को समझें, Understanding Diabetes In Hindi: डायबिटीज ब्‍लड में शुगर का स्‍तर बढ़ने से होने वाली बीमारी है, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार अस्‍वस्‍थ लाइफस्‍टाइल है, इसलिए डायबिटीज को समझना बहुत जरूरी है, डायबिटीज को समझकर आप इसका पता जल्‍दी चल सकता है। मधुमेह के शुरुआती लक्षण, डायबिटीज और लाइफस्‍टाइल, डायबिटीज के प्रकार, टाइप1 और टाइप2 डायबिटीज, बच्‍चों में डायबिटीज, बच्‍चों में डायबिटीज के लक्षण, ब्लड शुगर और सावधानियां, मधुमेह में ब्‍लड शुगर पर नियंत्रण, डायबिटीज से नींद पर प्रभाव, टाइप1 डायबिटीज़ और टाइप 2 डायबिटीज़ में अंतर, डायबिटीज़ के अतिरिक्त प्रभाव, डायबिटीज में खान-पान, किशोरावस्‍था और मधुमेह, मधुमेह से थकान, इंसुलिन का प्रयोग, इंसुलिन का कार्य, आदि के बारे में समझकर आप असानी से मधुमेह की स्थिति को का अंदाजा लगा सकते हैं।

More at http://myhealthguide.website/

No comments:

Post a Comment